कौन है नवीन कुमार? Who is Naveen kumar?
भारतीय कबड्डी टीम के स्टार नवीन कुमार का जीवन परिचय हम आज इस पोस्ट में आपसे करवाने वाले हैं. नवीन कुमार एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है जो प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली के टीम और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए एक रेडर के रूप में खेलते हैं. और उन्हें कबड्डी में नवीन एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है.वह इतने अच्छे रेडर है.की कबड्डी लीग के इतिहास में 500 रेड प्वाइंट्स तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी है. नवीन कुमार के नाम प्रो कबड्डी लीग में लगातार 10 सुपर 10 लगाने का एक अनोखा रेकॉर्ड है.आज के इस पोस्ट में हमने नवीन कुमार के पूरे जीवन के बारे में बताया है. जैसे की उनका पूरा नाम,उम्र,जन्म स्थान,जन्मतिथि,हाइट,करियर आदि.
नवीन कुमार की पूरी जानकारी इन हिन्दी
पुरा नाम:- नवीन कुमार गोयत
उपनाम:-नवीन एक्सप्रेस
जन्मतिथि:- 14 /फरवरी/2000
राज्य:- हरियाणा (सुल्तानपुर)
PKL कबड्डी टीम:- दबंग दिल्ली
धर्म:-हिंदू
राष्ट्रीयता:- भारतीय
नवीन कुमार जन्म(Naveen Kumar Birth)
भारतीय कबड्डी टीम और प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के मुख्य रेडर के रूप में खेलने वाले कबड्डी प्लेयर नवीन कुमार जीने नवीन एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म 14 फरवरी 2000 को हरियाणा राज्य के सुल्तानपुर में हुआ. उनकी उम्र 2023 के अनुसार 23 वर्ष है.
नवीन कुमार परिवार, पत्नी(Naveen Kumar Family, wife)
नवीन कुमार के परिवार में कुल पांच सदस्य है जिनमें से उनके माता-पिता,एक बहन और उनकी पत्नी मीनाक्षी.नवीन एक्सप्रेस के पिता का नाम संसार सिंह गोयत और उनके माता का नाम मीना गोयत है.नवीन को एक सोनम नाम की बहन है.
नवीन कुमार शिक्षा(Naveen Kumar Education)
नवीन एक्सप्रेस में हरियाणा के कुक विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है.
नवीन कुमार ने कबड्डी खेलने की शुरुआत
नवीन कुमार को कबड्डी खेल के बारे में सबसे पहले उनके दादाजी से पता चला. उनके दादाजी ने उन्हें कबड्डी से परिचित करवाया था. तब वह सिर्फ 7 साल के थे .उनके दादाजी पहलवान थे. नवीन कुमार को कबड्डी के खेल में इतनी ऊंचाइयां गाठने में में उनके दादाजी का बड़ा महत्व रह चुका है. गरीबी से उबर से लेकर कबड्डी कोर्ट में कदम रखने तक नवीन अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा को देते हैं नवीन कहते हैं कि "मुझे अपने दादाजी की वजह से कबड्डी का शौक हुआ. मैं स्कूल में कबड्डी खेलना शुरू किया, फिर इसमें अपना करियर बनाया और आज मैं यहां हूं इसका श्रेय मेरे दादाजी को जाता है".
नवीन कुमार प्रो कबड्डी लीग करियर ( Naveen Kumar PKL Carreer)
नवीन एक्सप्रेस को सीजन 6 में दबंग दिल्ली केसी टीम के मालिक ने 6 लाख रुपये में खरीदा था.उन्होंने अपने पहले सीज़न में 22 मैचों में 177 अंकों के साथ शानदार शुरुआत की.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 6
नवीन कुमार ने 2018 में प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 में दबंग दिल्ली के टीम की तरफ से पदार्पण किया.वह सीजन उनके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ. उन्होंने उसे सीजन में 117 अंकों के साथ टीम के सर्वाधिक स्कोर के रूप में सीजन की समाप्ति की और अपनी टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए मदद की उनके प्रदर्शन के कारण सीजन 6 में दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक जा पहुंची.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 7
नवीन कुमार ने सीजन 6 का फॉर्म बरकरार रखते हुए सीजन 7 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार (एमवीपी) जीता. और उसे सीजन दिल्ली की टीम उपविजेता बनी नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें लिखकर सर्वश्रेष्ठ रेडरो में से एक बना दिया. नवीन ने एक सीजन में 300 अंक बनाए. यही नहीं उन्होंने अपने 23 माचो में से 22 माचो में सुपर 10 बनाए.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8
नवीन प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के टूर्नामेंट में शुरुआती कुछ मैच बहुत अच्छे तरह से खेल.और उनके बदोलत टीम वह मैच जीते. इसी सीजन में नवीन इतिहास में 600 अंक तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए. यह करना मन इससे पहले किसी भी रीडर द्वारा किया गया नहीं था. हालांकि सीजन 8 में चोट के कारण उन्हें बीच में ही बाहर जाना पड़ा.वह टूर्नामेंट के बाद के चरण में लौटे थे. और दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को बेंगलुरु में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराकर पहली बार किताब अपने नाम किया. नवीन कुमार ने लगातार दूसरे वर्ष सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार जीता
इस शानदार रीडर ने 17 माचो में 207 अंक बनाए जिससे दिल्ली को सीजन 7 की तुलना में एक बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली नवीन प्रदीप नरवाल के बाद लगातार दो बार पुरस्कार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.
नवीन कुमार अंतरराष्ट्रीय करियर(Naveen Kumar International Carrer)
नवीन कुमार भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक है. जिन्होंने कई टूर्नामेंट में टीम का प्रतिनिधित्व किया है.13वें दक्षिण एशिया खेलों के दौरान उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय था, उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था. और अपनी टीम को जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.जहां उन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में नवीन ने सुपर 10 स्कोर करके अपने खेल का प्रदर्शन किया इसी तरह भूसान में आयोजित एशिया कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में वह अपनी टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरी और भारत की स्वर्ण पदक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
नवीन कुमार और उनकी पत्नी(Naveen Kumar Wife)
हरियाणा के फरीदाबाद में 22 मार्च 2023 को, नवीन कुमार एक अंतरंग विवाह समारोह में मीनाक्षी बलियान के साथ शादी के बंधन में बंध गए.नवीन की बचपन की दोस्त और जीवनसंगिनी मीनाक्षी बालियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत हैं.नवीन ने अपने प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों से हार्दिक शुभकामनाएं प्राप्त करते हुए, अपनी शादी की खुशखबरी साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया.
Good kbd player
जवाब देंहटाएं