विराट कोहली जीवनि इन हिन्दी ( Virat Kohli Biography In Hindi) जन्म, फैमिली, इंटरनेशनल करियर, शादी, Age, Height.

Pravin
0
विराट कोहली जीवनि इन हिन्दी ( Virat Kohli Biography In Hindi) जन्म, फैमिली, इंटरनेशनल करियर, शादी ।


विराट कोहली जीवन परिचय:-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विराट कोहली के बल्लेबाजी की प्रशंसा की जाती है। विराट कोहली जीने की लोग रन मशीन के नाम से पहचानते हैं। विराट कोहली ने कई महत्वपूर्ण हासिल किए हैं 25 वर्षीय कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज है । और टीम इंडिया में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं। और विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं । कोहली 2008 में अंदर-19 विश्व कप विच इस द टीम का कप्तान हो चुके हैं , और 2011 में भारत की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में भी शामिल थे । और हाल ही में 2023 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने गॉड ऑफ़ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का Odi इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने Odi इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 सेंचुरी जड़ी है । और यह कारनामा करने वाले वह विश्व में सबसे पहले बल्लेबाज हैं। 

विराट कोहली की जन्म और फैमिली:-

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था विराट के पिता का नाम प्रेम कोहली था वह एक वकील थे और उनकी मां सरोज कोहली वह एक गृहिणी जब विराट 3 साल के थे तब से उन्हें क्रिकेट में बहुत रुचि थी क्रिकेट का बल्ला उनका सबसे पसंदीदा खिलौना था।
विराट कोहली के पिता का 2006 में निधन हो गया था, और तब विराट 18 साल के थे। विराट को एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है । उनके भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना है। कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर 2017 में शादी रचाई और 11 जनवरी 2021 में उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम वामिका है.

विराट कोहली आयु (Virat Kohli Age):-
विराट कोहली 5 नवंबर 2023 को 35 साल के हो गए हैं।

विराट कोहली हाइट ( Virat Kohli Height) :-

विराट कोहली की हाइट 5 फीट 9 इंच (175cm)है।

विराट कोहली शिक्षा :-

  विराट कोहली ने 12वीं तक विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। 1998 में विराट कोहली ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की और पूरा फोकस क्रिकेट पर रखा। उनकी मैथ और साइंस की टीचर कभी भी उनको ब्रेड और अलर्ट स्टूडेंट मानती है। 

विराट कोहली क्रिकेट करियर:- 

     क्रिकेट के जगत में विराट कोहली को एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में माना जाता है।वह मिडिल ऑर्डर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। और विराट कोहली मीडियम पेज बोलिंग भी करते हैं। 2002 में उन्होंने अंडर -15 में खेलना शुरू किया और 2004 में अंडर -17 में चयनित हुए। 2006 में विराट कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला, फिर 2008 में अंदर-19 टीम में खेलने का मौका मिला कोहली का पहला अंदर-19 विश्व कप मलेशिया में हुआ जिनमें टीम इंडिया जीत गई। उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता। यही से उनका करियर बदल गया विराट के प्रदर्शन के कारण उन्हें वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया में चुन लिया गया। और उसके बाद साल 2008 में विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की बोली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेल विराट कोहली तब मात्र 19 साल के थे। कोहली ने श्रीलंका दौरे में पहले मैच में कोहली ने 12 रन बनाए और उन्होंने चौथे मैच में 54 रन बनाकर अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक जमाया। जिससे भारत को सीरीज मे जीत मिली उन्होंने अन्य तीन माचो में 37 रन, 25 रन और 31 रन बनाए इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता। जो कि भारत की पहले वनडे सीरीज श्रीलंका में जीती थी। 

विराट कोहली वन डे इंटरनेशनल करियर:-

विराट कोहली को 2012 में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया साथी उन्हें कहा कि अगर वह इसी तरह खेलते रहे तो वह भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान होगे और ऐसा हुआ भी। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 11वें वनडे मैच में 138 गेंद पर 183 रनों की पारी खेली और 330 रनो का रिकार्ड लक्ष्य हासिल कर भारत को जीत दिलाई।उन्होंने इस दौरान 22 चौके और 1 छक्का लगाया इस शानदार पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

विराट कोहली T20 इंटरनेशनल करियर :-

विराट कोहली ने 12 जून 2010 में जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। T20 क्रिकेट में विराट कोहली ने एक के बाद एक कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े। t20 विश्व कप में विराट ने अपना "बेस्ट मोड" दिखाया और 27 माचो में 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए जिनमें उन्होंने 4 शतक भी लगाये वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट करियर:-


विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के आज 12 साल पूरे हो गए, उन्होंने 20 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना पहला मैच खेला था। विराट कोहली भारत के लिए अब तक कुल 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान खेली गई 187 पारियों में उनके बल्ले से 49.29 की औसत से 8676 रन निकले हैं। कोहली के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज

विराट कोहली की पत्नी शादी :-  


विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में इटली में कुछ चुनिंदा मेहमानो की मौजूदगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी रचाई ।2013 में एक एड कंपनी में काम करते समय विराट और अनुष्का ने पहली बार मुलाकात की। इसके बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई। इसके बाद उनकी डेटिंग की भी चर्चा होने लगी । इसके बावजूद दोनों ने काफी लंबे समय तक अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा ।2016 में दोनों ने अपने रिश्ते की घोषणा कर दी और ,2017 में कुछ विशिष्ट मेहमानों के सामने हिंदू रीति रिवाज से इटली में शादी कर ली। दोनों ने शादी के 4 साल बाद वामिका नाम की एक छोटी बेटी को जन्म दिया। 
 
विराट कोहली टोटल सेंचुरी(Virat kohli Total Century) :-
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 सेंचुरी जड़ी है| जिनमेसे 50 Odi सेंचुरी 1 T20 और 29 Test सेंचुरी शामिल है।





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)