यूवा क्रिकेटर साईं सुदर्शन का जीवन परिचय |Cricketer Sai Sudharsan Biography In Hindi

Pravin
0
यूवा क्रिकेटर साईं सुदर्शन का जीवन परिचय |Cricketer Sai Sudharsan Biography In Hindi. 


नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने युवा क्रिकेटर थे साई सुदर्शन के बारे में जानकारी दी है। साई सुदर्शन  का पूरा जीवन परिचय इस आर्टिकल में हमने दिया है। यदि आप भी इंडिया के न्यू स्टार साई सुदर्शन के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पड़े इस आर्टिकल में साई सुदर्शन  के जीवन परिचय के साथ साई सुदर्शन का क्रिकेट करियर और उनके जन्म,उम्र,परिवार और आईपीएल करियर के बारे में भी आपको बताया है। 

साई सुदर्शन जन्म और परिवार( Sai Sudharsan Birth and Family) 


साई सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था।इनका पूरा नाम भारद्वाज साई सुदर्शन है।  साईं सुदर्शन के पिता का नाम और भारद्वाज और मां का नाम उषा भारद्वाज दोनों एथलीट है सुदर्शन के पिता साउथ एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल ला चुके हैं और मां वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी है और कोच के रूप में कई खिलाड़ियों और एथलीटों को प्रशिक्षण दिया है।


साईं सुदर्शन की शिक्षा ( Sai Sudharsan Education):-

साईं सुदर्शन ने चेन्नई में स्थित गोपालापुरम दव बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की इस स्कूल में सिर्फ पढ़ाई होती थी  पर सुदर्शन का मन क्रिकेट की तरफ अधिक था क्योंकि उनका बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था जिसके चलते उन्होंने पापा से स्कूल बदलने के लिए कहा और सैंथम हाई सेकेंडरी स्कूल और हेमंत बदनी में दाखिला लेने के लिए कहा। लेकिन उनके पिता ने आठवीं तक तो उन्हें इस स्कूल में पढ़ाया इसके बाद सुदर्शन को उनके मोब के दूसरे स्कूल में एडमिशन करवा दिया और क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए कोच शनमुंगम के पास भेज दिया। सुदर्शन जब 13 साल के थे तब वह बीवी चंद्रशेखर क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 13 गेंद पर 29 रन बनाए उनकी यह परी उनके पिता ने देखी और वह सुदर्शन से काफी प्रभावित हुई जब सुदर्शन ने क्रिकेट में करियर बनाने के बारे में उनके पिता से पूछा तब उन्होंने सहमति जताई इसके बाद पिता ने पूरा ध्यान सुदर्शन की ट्रेनिंग पर फोकस कर दिया। 

साई सुदर्शन क्रिकेट करियर शुरुआत(Sai Sudharsan Cricket Career) :-


साल 2019 में सुदर्शन के क्रिकेट की शुरुआत हुई थी।जब इनको तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपॉक सुपर ग्लिच टीम में शामिल किया गया था। उस टीम में वह शामिल तो हो गए लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। वही जब उन्हें कॉलेज की क्रिकेट  T20 टीम में शामिल किया था तब भी वह एक सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में थे इसका कारण उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी थी। इसके बाद उन्होंने खुद से चुनौती के रूप में T20 में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने का फैसला किया। साल 2020 में कोरोना और लॉकडाउन के समय जब पूरे देश में क्रिकेट बंद था तब सुदर्शन ने T20 फॉर्मेट की प्रैक्टिस करना शुरू किया। 2 साल में सुदर्शन ने काफी मेहनत कर अपना जलवा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दिखाया।और साल 2021 में उन्हें लाइका कोई किंग्स ने 22 लाख में खरीदा और उन्होंने अपने पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 43 बॉल में 87 रन बनाए और इसी के साथ वह गई तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी। इस तरह सुदर्शन की क्रिकेट के करियर की अच्छी तरीके से शुरुआत हो गई। 

उसके बाद 4 नवंबर 2021 को सुदर्शन ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी 2021-22 में तमिलनाडु के लिए अपना T20 डेब्यू किया।  और 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 8 दिसंबर 2021 को लिस्ट ए में डेब्यू किया। 

साईं सुदर्शन आईपीएल करियर(Sai Sudharsan IPL Carrer) 

घरेलू क्रिकेट में सुदर्शन के अच्छे परफॉर्मेंस के बदलत उन्हें आईपीएल 2023 के एक्शन की लिस्ट में दर्ज किया गया। और उस ऑक्शन में उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया, विजय शंकर के चोटील होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। और सुदर्शन को उनकी जगह मिल गई इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया, आईपीएल 2023 में सुदर्शन ने 8 मैच खेले और सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया इन्होंने 137.03 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बने जिसमें 47 चौके और 15 छक्के शामिल है आईपीएल 2023 की फाइनल मैच में जब गुजरात टाइटंस के सलामी विर बल्लेबाज शुभमन गिल जब सातवें ओवर में आउट हो गए तब सभी को लग रहा था कि गुजरात टाइटन अधिक  स्कोर नहीं खड़ा कर पाएंगी लेकिन जब मैदान में सुदर्शन आए और  उन्होंने 47 बॉल पर 96 रनों की जबरदस्त पारी के लिए जिसमें 8 चौके 6 छक्के शामिल थे।

साईं सुदर्शन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (Sai Sudarshan International debut) :

साई सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारत के लिए शानदार अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और चुनौतीपूर्ण विदेशी परिस्थितियों में 43 गेंदों पर 55 रन की मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली।

साईं सुदर्शन की संपत्ति (Sai Sudharsan Net Worth

युवा क्रिकेटर साईं सुदर्शन की नेट वर्थ तकरीबन 50 लाख रुपए है उनकी सालाना कमाई 40 लाख रुपए है उन्हें आईपीएल में गुजरात में खेलने के लिए 20 लाख रुपए मिलने है।

आशा करता हूं कि आपको साइन सुदर्शन की जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

QNA
Q:Where was Sai Sudarshan born?
Ans: Chennai

Q: साईं सुदर्शन जन्म दिनाक Sai Sudharsan Birth Date 
15 August 2001

Q: How Many Age Of Sai Sudharsan? 
Ans: 21 year

Q: Sai Sudharsan Weight And Height
Ans:5 Fit 9 Inch


यह भी पढ़े






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)